पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमतों ने 100 का आंकड़ा पार कर दिया। यहां श्रीगंगानगर में मंगलवार को भी प्रीमियम पेट्रोल 101.54 रुपए प्रति लीटर बिका जबकि सामान्य पेट्रोल 97.69 रुपए प्रति लीटर बिका।
ऐसे में आम नागरिकों और व्यापारियों ने सरकर से गुहार लगाते हुए कहा है कि राज्य में वैट की दरें कम करें ताकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लग सके। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर देश में सबसे ज्यादा वैट लगता है।
राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर बात करें तो यहां पूरे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा वैट लगता है। राजस्थान में राज्य की तरफ से पेट्रोल पर जहां 38 प्रतिशत वैट लगता है वहीं डीजल पर यह दर 28 प्रतिशत है।
कोरोना को लेकर फंड जुटाने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैक्स लगा दिया है। जिसके चलते राज्य में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर लगी आग, जानिए क्या हो गए हैं भाव ?
यह भी पढ़ें: आज फिर घटे डीजल के दाम, जानें पेट्रोल का क्या है हाल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)