घर में सो रहे दंपति पर बदमाशों ने किया तेजाब से हमला, हालत गंभीर…
एसिड अटैक की बड़ी वारदात सामने आ रही है। झोपड़ी में सो रहे एक दंपति पर सोते समय कुछ बदमाशों ने तेजाब से हमला कर दिया। मंगलवार रात दंपति पर तेजाब फेंकने के बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए।
मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का है। उनकी चीख सुनकर दंपति का बेटा जाग गया और पड़ोसियों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गया।
दंपति की स्थिति को देखते हुए, उन्हें बाद में प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। दंपति के परिवार के सदस्यों ने किसी से कोई विवाद या दुश्मनी होने से इनकार किया है।
पति अमरजीत कोरी राजमिस्त्री का काम करता है और काला जादू भी करता था। पुलिस अब इसी दृष्टिकोण से जांच कर रही है।
एएसपी दिनेश द्विवेदी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर दंपति के परिवार और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद, ये है प्लान…
यह भी पढ़ें: तारे हैं बाराती…चांदनी है बारात…सातों फेरे होंगे अब हाथों में लेकर हाथ…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]