ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने किसानों से कहा- हम लेट जाएंगे, आप हमारे ऊपर से निकल जाना…
केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। एक ओर जहां किसान अपने हक के लिए सड़कों पर जमे हुए है और अहिंसापूर्वक आंदोलन कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपनी ड्यूटी निभाते हुए सड़कों पर जमी है।
इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यूपी पुलिस के एक अफसर ने किसानों को समझाने के लिए जो बातें बोली है उसे सुनकर किसान भी खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें एडिशनल डीसीपी किसानों को रोकने के लिए उनके आगे लेटने की बात कह रहे है।
यहां देखिए वीडियो-
#GreaterNoida में @AdcpGreno के किसानों को समझाने का अनोखा तरीका, वीडियो वायरल… pic.twitter.com/ugEbRnVi8O
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) January 13, 2021
विशाल पांडेय ‘जय जवान जय किसान’ की बात करने हुए किसानों से कहते है कि अगर किसान जवान के सीने पर पैर रखकर आगे जाना चाहते हैं तो वो सादर आमंत्रित है। इस दौरान उन्होंने किसानों को अपना परिवार बताया।
एडिश्नल डीसीपी की यह बातें सुनकर वहां मौजूद किसान खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए। वहां मौजूद लोगों ने ये सब सुनकर जमकर तालियां बजाई। अब एडिश्नल डीसीपी विशाल पांडेय की जमकर तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर बड़ी खबर, SC ने तीनों कृषि कानून पर रोक लगाई
यह भी पढ़ें: पुलिस बनी किडनैपर, फिरौती में मांगे एक करोड़ रुपए
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)