जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा- गोरक्षा के नाम पर अब अगर कोई मुस्लिम मारा गया तो…
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ख़त लिखकर बकरीद के मौके पर मुस्लिमों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। गृहमंत्री को लिखे गए ख़त में शाही इमाम ने लिखा है कि सरकार यह सुनिश्चित कराए कि बकरीद के मौके पर भैंसों और बकरियों को ढोने वाले लोगों पर किसी भी तरह का जुल्म नहीं होगा। शाही इमाम ने लिखा कि हम लोग गोकशी के समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन अगर जानवरों की रक्षा के नाम पर मुस्लिमों को मारा-पीटा जाएगा तो देश को अंजाम बुरे भुगतने पड़ जाएंगे।
खबरों के मुताबिक, दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम बुखारी ने अपने खत में लिखा कि हमे पता है एक धर्म विशेष के लोगों की भावनाएं गाय से जुड़ी हैं। यही वजह है कि हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन जो लोग बकरियों या फिर भैंसों को ढोने का काम करते हैं और उन्हें जानवरों की रक्षा के नाम पर पीटा गया तो देश में शांति-सद्भाव का माहौल खराब हो सकता है।
बुखारी ने आगे लिखा है कि बकरीद के मौके पर जानवरों की कुर्बानी देना मुस्लिम धर्म की परंपरा रही है और इसमें किसी तरह की कोई भी अड़चन नहीं आना चाहिए। बुखारी ने लिखा है कि जब हमलोग किसी के धार्मिक आयोजन में समस्या नहीं खड़ी करते तो मुस्लिमों को भी उनकी धार्मिक परंपराओं या रीति-रिवाजों के निर्वहन में किसी को बाधा नहीं डालना चाहिए। बुखारी ने गृह मंत्री को 12 जुलाई को पत्र लिखा है।
दरअसल, आने वाली 1 सितंबर को बकरीद मनाया जाएगा। लेकिन इन दिनों गौरक्षकों द्वारा देशभर में कई जगह बीफ के शक में मुसलमानों की पिटाई या हत्या की जा चुकी है। पिछले दिनों चलती ट्रेन में जुनैद नाम के एक किशोर की भीड़ ने बीफ के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)