संभल : बस-टैंकर में भीषण टक्कर, तस्वीरें देख मुंह को आ जाएगा कलेजा…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कोहरे की वजह से एक रोडवेज बस और गैस टैंकर में भीषण टक्कर हुई। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया और जिला अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों का निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण हुई, जिससे सड़कों पर विजिविलिटी कम थी।
गैस भरे टैंकर से आमने-सामने की टक्कर में रोडवेज बस बुरी तरह से फट गई। बस के परखच्चे उड़ गए। टक्कर काफी जबरदस्त थी।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस से मृतकों और घायलों को निकालने का काम शुरू कराया।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा : रैलिंग पर फोन से बात कर रही थी, पैर फिसला और तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, हुई मौत
यह भी पढ़ें: कानपुर पुलिस लाइन हादसा : टपकती छत बन गई काल; 1 सिपाही की मौत, कई जख्मी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]