तेजतर्रार IPS अफसर और लखनऊ के SSP रहे बीबी बक्शी का निधन
रिटायर्ड तेज तर्रार IPS अधिकारी व लखनऊ के SSP रह चुके बीबी बक्शी का देर रात दिल्ली के महरौली में निधन हो गया।
बता दें कि सेवानिवृत्त आईपीएस बीबी बख्शी की अलग पहचान है। अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के साथ उन्होंने जनता में ऐसी बैठ बनाई कि बरसों बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं।
यादगार कप्तानी-
राजधानी लखनऊ के ट्रांसगोमती क्षेत्र के पहले अपर पुलिस अधीक्षक बीबी बख्शी ने पदोन्नति के बाद राजधानी में यादगार कप्तानी की थी।
क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती के दौरान उन्होंने खुद का मुखबिर तंत्र खड़ा किया, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनने पर खूब काम आया।
पुलिसकर्मियों के क्रियाकलापों की भी रहती थी खबर-
अपराधियों के ही नहीं पुलिसकर्मियों के भी क्रियाकलापों की उन्हें खबर रहती थी। दूरदराज के थानों पर तैनात दरोगा-सिपाहियों पर भी उनकी नजर रहती थी।
बीबी बख्शी के लंबे कार्यकाल में अनेक संगीन वारदात हुईं, लेकिन मुखबिर तंत्र मजबूत होने से वह जल्द ही बदमाशों का सुराग लगा लेते थे। क्षेत्राधिकारी और थानेदार से पहले उन्हें वारदात की जानकारी हो जाती थी।
नागरिकों की मदद और सुरक्षा-
बीबी बख्शी ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए रात्रि गश्त व बीट पुलिसिंग को मजबूत किया। कप्तान को सुबह से लेकर देर रात तक जनसुनवाई करते देख अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी भी सक्रिय रहते थे।
किसी पीड़ित को थाने से टरकाए जाने की खबर पर उनका पारा चढ़ता और पुलिसकर्मियों को दंडित करते थे।
यह भी पढ़ें: यूपी में पुलिस और पुलिसिंग का हाल बेहाल
यह भी पढ़ें: लव जिहाद का मुकाबला करेगी हिंदू सेना : भाजपा विधायक
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]