ट्रंप : “पेरिस समझौते के संबंध में कुछ हो सकता है”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते(Paris Climate Agreement) पर अपनी स्थिति में संभावित बदलाव के संकेत दिए हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने इस समझौते से अमेरिका को अलग करने की बात कही थी। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा, “पेरिस समझौते के संबंध में कुछ हो सकता है। चलिए, देखते हैं कि क्या होता है।”
उन्होंने कहा, “हम आने वाले समय में इस पर बात करेंगे और अगर ऐसा होता है तो यह बढ़िया होगा, और अगर ऐसा नहीं होता है तो यह भी ठीक होगा।”
Also read : अखिलेश : ‘भाजपा की नोटबंदी व जीएसटी में उलझी जनता’
अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने कहा, “जलवायु पर हम अपनी असहमति जानते हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप के निर्णय का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं पेरिस समझौते से जुड़ा रहूंगा।”
असहमति के जिक्र पर बात करते हुए मैक्रों ने कहा, “हमने उन्हें कई बार व्यक्त किया और उनसे यह साझा किया है।”
मैक्रों से जब पूछा गया कि क्या यह विषय अन्य विषयों पर बात करने से रोकता है, तो उन्होंने कहा, “बिलकुल नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)