अब जेडीयू भी खुलकर आई सामने, लालू से पूंछ रही कहां से आई इतनी संपत्ति
लालू प्रसाद पर लगे बेनामी संपत्ति वाले आरोपों पर अब जेडीयू भी खुलकर सामने आ गई है। जेडीयू तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर लालू प्रसाद यादव पर हमलावर हो गई है। बीजेपी के साथ ही अब जेडीयू भी लालू की इस संपत्ति पर सवाल खड़े कर रही है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा वार करते हुए कहा है कि उन्हें बताना चाहिए कि उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आयी है।साथ ही आय का सोर्स क्या है।
नीरज ने कहा कि आरजेडी संपत्ति का खुलासा कर बीजेपी के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दे। बता दें कि तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों पर मीडिया के सवाल करने पर तेजस्वी यादव भड़क गए थे।
जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों से हाथापाई पर उतर आए थे। एक तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी लालू की बेनामी संपत्ति को लेकर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू भी खुलकर सामने आ गई है।
Also read : जानें, राजनाथ, सुषमा विपक्षों से इस मुद्दे पर करेंगे चर्चा…
वहीं जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि आरजेडी को सफाई देनी चाहिए। हमें सत्ता का मोह कतई नहीं है। हमारे नेता नीतीश कुमार को इस्तीफा देने में पांच मिनट भी नहीं लगता है। साथ ही आरजेडी में हमें 80 विधायकों का घमंड न दिखाए। उन्हें 2010 की स्थिति याद करनी चाहिए क्या हाल था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)