दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, जम्मू-कश्मीर के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सराय काले खां इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। दोनों जम्मू और कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस ने ये गिरफ्तारी सोमवार रात को की।
स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस संजीव यादव ने कहा कि एक पुष्ट सूचना के आधार पर सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के पास पुलिस ने जाल बिछा कर सोमवार रात दस बजे जम्मू और कश्मीर के दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा।
उनकी पहचान बारामूला के अब्दुल लतीफ (22) और कुपवाड़ा के मो. अशरफ खताना (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि उनके पास से कारतूस के साथ पिस्टल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि आगे की कार्रवाई जारी है।
कहा जा रहा है कि ये दोनों राष्ट्रीय राजधानी में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे।
यह भी पढ़ें: सिपाही की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में महिला कॉन्स्टेबल
यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला : जवानों के शव का वीडियो बनाना चाहता था जैश, ऐसे थी आतंकियों की प्लानिंग
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]