देश को ‘सुरक्षा पराक्रम’ के जरिए ‘देशभक्त सिक्योरिटी’ मुहैया कराएंगे बाबा रामदेव

0

हरिद्वार। योगगुरू बाबा रामदेव ने प्राइवेट सिक्योरिटी मार्केट में 40000 करोड़ रुपए इनवेस्ट कर एफएमसीजी सेक्टर में प्रतिद्वंदी कंपनियों की नींद हराम करने के लिए ताल ठोंक दी है। पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि चाहे महिला हो या पुरुष सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। उनका कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि हर किसी को अपनी और देश की सुरक्षा के लिए तैयार करना।

योगगुरू रामदेव ने हरिद्वार में पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपनी एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी की शुरुआत की है। पतंजलि के मुताबिक, कंपनी में आर्मी और पुलिस के रिटायर्ड कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

बाबा रामदेव ने कहा कि कंपनी का टारगेट युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना और प्रशिक्षण पानेवालों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के अनुकूल माहौल तैयार करना है। बता दें कि पतंजलि ने अपने कारोबार में काफी विस्तार किया है और यही वजह है कि वर्तमान समय में इसे दुनिया के 25वें सबसे धनी लोगों में शुमार किया गया है।

बाबा रामदेव ने ‘पराक्रम सुरक्षा, आपकी रक्षा’ के नारे के साथ कंपनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि पतंजलि ने लोगों को योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी (उत्पादों) के प्रति जागरूक किया है। हमारा लक्ष्य लोगों में सुरक्षा की भावना भरना और हमारे देश की रक्षा के लिए काम करना है।

पिछले कुछ सालों में प्राइवेट सिक्योरिटी के बिजनेस में काफी तेजी आई है फिक्की की स्टडी कहती है कि अभी करीब 40,000 करोड़ रुपये के बिजनस का यह सेक्टर साल 2020 तक बढ़कर 80,000 करोड़ रुपये तक कारोबार करेगा। बता दें कि भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ को फिक्की के नाम से जाना जाता है।

मालूम हो कि बाबा रामदेव ने साल 2006 में पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना की थी। साल 2006 से 2017 के दरम्यान कंपनी ने तेज से ग्रोथ करते हुए पिछले वित्त वर्ष में 10,561 करोड़ का राजस्व हासिल किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More