बिहार में टूटा पप्पू यादव का चुनावी मंच, दाहिने हाथ की हड्डी टूटी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान चरम पर है। प्रचार अभियान में मगर कोरोनाकाल के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं, मंचों पर ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने के कारण मंच भी टूट रहे हैं। शनिवार को जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव का चुनावी मंच टूट गया। गिरने से उनके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई। पप्पू यादव मुजफ्फरपुर के मीनापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी मंच टूट गया और सभी लोग नीचे गिर गए। इस हादसे में पप्पू यादव के दाएं हाथ की एक हड्डी टूट गई है। मंच से गिरे कई अन्य नेताओं को मामूली चोट लगी है।
घटना के तुरंत बाद पप्पू यादव का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया गया। जाप अध्यक्ष ने कहा, “जनता के प्यार और आशीर्वाद से मुझे ज्यादा चोट नहीं आई। लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं। मैं स्वस्थ होकर जल्द ही जनता के बीच फिर लौटूंगा।”
पप्पू यादव की पार्टी इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया सहित से गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी है।
इससे पहले दरभंगा जिले में भी एक कांग्रेस प्रत्याशी का चुनावी मंच टूटा था, हालांकि इस घटना में किसी नेता को ज्यादा चोट नहीं लगी थी।
यह भी पढ़ें: अगर भगवान भी सीएम बन जाए, तो वह भी सबको सरकारी नौकरी नहीं दे सकते…
यह भी पढ़ें: झगड़े की सूचना पर पहुंचे दरोगा के सीने में मामा ने घोंपा चाकू, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में घुसकर दबंगों ने सिपाही को जमकर पीटा-फाड़ी वर्दी, बनाया वीडियो