सिपाही ने उड़ाई कानून के नियमों की धज्जियां, युवक को मारी गोली; गिरफ्तार
समाज की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले पुलिस विभाग के एक पुलिसकर्मी ही कानून के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां काकोरी इलाके में एक सिपाही ने गोली चला दी, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, काकोरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
नशे की हालत में सिपाही ने चलाई गोली
बता दें कि मौजूदा समय में सिपाही गोसाई गंज थाने में तैनात है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात 11 बजे दो पक्षों के बीच में आपसी विवाद हो गया था, जिसकी सूचना पर सिपाही मौके पर पहुंचा था। नशे की हालत में सिपाही ने गोली चला दी। गोली से युवक घायल हो गया था।
एडीसीपी साउथ सुरेश चंद्र रावत के मुताबिक, मंगलवार को रात 11:00 बजे के करीब गोसाई गंज थाने में तैनात सिपाही राहुल ने गोली चला दी थी। डीसीपी ने बताया कि राहुल पहले काकोरी थाना में तैनात था और कुछ दिन पहले ही उसका ट्रांसफर गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुआ है।
ये है मामला…
दरअसल, बीते मंगलवार की रात काकोरी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में लड़ाई हुई थी, जिस लड़ाई में राहुल गोसाई गंज से काकोरी पहुंचा था, जहां पर विवाद के दौरान राहुल ने नशे की हालत में गोली चला दी, जिसमें एक युवक घायल हो गया। फिलहाल, घायल युवक चांद की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिपाही के पास से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: MP उपचुनाव: BJP का संकल्प पत्र जारी, हर व्यक्ति को मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा
यह भी पढ़ें: बोस्टन फिल्म फेस्टिवल में दिवंगत ओम पुरी को मिला सम्मान
यह भी पढ़ें: सेना कमांडरों को राजनाथ की सलाह : चीन के इरादों और कार्यो से सावधान रहें