बिहार : कमल के प्रिंट वाला मास्क पहन मुसीबत में पड़े भाजपा के नेता
भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार वोट डालने के दौरान कमल के फूल की प्रिंट वाला मास्क पहने एक मतदान केंद्र का दौरा कर विवादों में आ गए।
कुमार गया शहर से भाजपा के उम्मीदवार हैं और वे इस सीट से छह बार चुने गए हैं। बुधवार को, वह कमल के प्रिंट वाला पीले रंग का फेस मास्क पहने नजर आएं।
चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, मतदान की शुरुआत से 36 घंटे पहले प्रचार अभियान समाप्त हो गया। राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि पार्टी इसे चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएगी।
तीन चरणों में होना है चुनाव-
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा।
कोविड-19 महामारी के बीच बिहार की 71 सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है।
इस चुनाव के पहले चरण में करीब 2.14 करोड़ मतदाता पर 16 जिलों के 1,066 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करने की जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें: बिहार : पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान शुरू, जानें कोरोना महामारी से जुड़े दिशा-निर्देश
यह भी पढ़ें: बिहार : तिहाड़ जेल में रची गई थी ‘बाहुबली’ श्रीनारायण सिंह की हत्या की साजिश
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]