विंबलडन के सेमीफाइनल में चोट के कारण जोकोविक का सफर खत्म
हाथ की चोट के कारण पूर्व विजेता सर्बिया को नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic)साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। वह क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिख के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे, लेकिन चोट के कारण मुकाबला पूरा नहीं कर सके।
मीडिया के मुताबिक तीन बार के विंबलडन विजेता जोकोविक ने बुधवार देर रात खेले गए मैच में पहला सेट 6-7 (2) से हारने के बाद मेडिकल टाइम आउट लिया। लेकिन दूसरे सेट में जब वह 0-2 से पीछे थे तब उन्होंन मैच न खेलने का फैसला किया।
Also Read : आईवीएफ से जन्मे बच्चों का स्वास्थ्य अन्य बच्चों के सामान
जोकोविक के रिटायर होने के कारण 2010 विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले बर्डिख को सेमीफाइनल का टिकट मिला। वह लगातार दूसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। सेमीफाइनल में उनका सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से होगा।