69,000 शिक्षक भर्ती मामले में सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 31,661 शिक्षकों को दी गई तैनाती
उत्तर प्रदेश में शिक्षा की नींव को मजबूती देने के लिए सूबे की सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 31661 शिक्षकों को तैनाती दे दी है।
इसके लिए 31661 अभ्यर्थियों के जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है। 31661 शिक्षकों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे। जिलों में नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग कराने की तारीखें व अन्य निर्देश भी जारी हो सकते हैं।
मामला कोर्ट में लंबित-
बता दें कि इस भर्ती को लेकर कई विवाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। अभी तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला जारी नहीं हुआ है। इस बीच प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर विभाग ने लिस्ट जारी कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के प्राप्त पूर्णांक में संशोधन के भी आदेश दिए हैं जिस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में फिर से विवाद होना लगभग तय है।
यह भी पढ़ें: कंपोजिट ग्रांट में भ्रष्टाचार, बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का शिक्षा प्लान: अब मॉडल स्कूल में पढेंगे किसानों के बच्चें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]