DM और मंत्री की हत्या कर बना बिहार का बाहुबली, जेल के अंदर करता था अय्याशी, ऐसी है मुन्ना शुक्ला की कहानी
नीतीश कुमार की पार्टी ने इस बार बाहुबलियों से तौबा करने की कोशिश की है। लालगंज सीट अभी तक जेडीयू के खाते में रही है। इस बार यह सीट बीजेपी के खाते में चला गया है।
जेडीयू में रहते हुए लालगंज से बाहुबली मुन्ना शुक्ला उर्फ विजय कुमार शुक्ला चुनाव लड़ते रहे हैं। जेडीयू ने इस बार मुन्ना शुक्ला को टिकट नहीं दिया है।
टिकट कटने से बाहुबली मुन्ना शुक्ला गुस्से में हैं। सीएम नीतीश कुमार को उन्होंने सीधे चुनौती दी है। मुन्ना शुक्ला अपनी पत्नी के लिए लालगंज सीट से ताल ठोक रहे हैं।
कैसे बाहुबली बना मुन्ना शुक्ला-
कहते हैं कि मुन्ना शुक्ला ने अपराध की दुनिया में पैर रखने के लिए सीधे डीएम की हत्या कर दी थी। जेल के अंदर से पीएचडी और डांस का लुत्फ उठाते हुए भी सुर्खियों में रहा है।
5 नवंबर 1994 को अंडरवर्ल्ड डॉन कौशलेंद्र शुक्ला उर्फ छोटन शुक्ला की हत्या हो गई। आरोप पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद पर भी लगा। इसी हत्या के विरोध में मुन्ना प्रदर्शन कर रहा था।
डीएम जी कृष्णैया का मर्डर छोटन शुक्ला की शवयात्रा के दौरान हुई। इसका सीधा आरोप मुन्ना शुक्ला पर लगा। इसके बाद वह अपराध जगत में चला आया। जी कृष्णैया हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला को दो साल की सजा मिली।
मंत्री की हत्या मामले में मिली सजा-
3 जून 1998 को इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान में पूर्व मंत्री बृज बिहारी भर्ती थे। इसी रात आठ बजे वह पार्क में टहल रहे थे कि 6-7 बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
मामले की सीबीआई जांच हुई। जिसमें सूरभान के साथ मुन्ना शुक्ला का भी नाम आया। मुन्ना ने गुनाहों की सजा से बचने के राजनीति का सहारा लिया, और तीन बार विधायक बना।
मुन्ना शुक्ला को कोर्ट ने पूर्व मंत्री बृज बिहारी की हत्या के मामले में दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास की सजा सुना दी। कोर्ट से सजा मिलने के बाद उसके चुनाव लड़ने पर आयोग ने रोक लगाई।
जेल से भी विवादों में रहा मुन्ना शुक्ला-
बताते हैं कि पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला जेल में रहते हुए भी सुर्खियों में रहा, क्योंकि जेल के अंदर से ही उसने हिंदी पीएचडी की उपाधि हासिल की थी।
मुन्ना शुक्ला ने मुजफ्फरपुर के रामेश्वर कॉलेज से यह उपाधि हासिल की। इतना ही नहीं जेल के अंदर डांसर्स नचाते हुए भी उसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ जेल में गलत दवा दिए जाने से 100 कैदी बीमार, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: अपराधियों को संरक्षण देते हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]