हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे चंद्रशेखर आजाद, छावनी में तब्दील हुआ गांव
हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राजनीतिक पार्टियों का तांता लग गया है। शनिवार रात कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड़ा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे, वहीं रविवार को समाजवादी पार्टी का 11 लोगों का डेलिगेशन मुलाकात करने के लिए पीड़ित परिवार के घर आ रहा है।
11 बजे भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार के घर मुलाकात करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सूबे के इस छोटे से गांव में पुलिस का सख्त पहरा है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव की हर गली में पुलिस की तैनाती है।
देश भर में आक्रोश, CBI करेगी मामले की जांच-
फिलहाल पीड़ित परिवार से घर एसआईटी की टीम जांच के लिए पहुंच गई है। मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार शाम को हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी), पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), स्टेशन निरीक्षक समेत कुछ अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।
हाथरस में हुई 19 साल की दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और फिर हत्या के बाद देश भर में आक्रोश फैला हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे प्रकरण को सीबीआई को सौंपने के निर्देश भी दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें: न्याय और अन्याय के बीच उलझा हाथरस का बुलगड़ी गांव
यह भी पढ़ें: हाथरस मामले में योगी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]