प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जरूरतमंदों को चश्मा बांटा, और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म जनसेवा के लिए हुआ है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज देश तथा प्रदेश के करीब हर गरीब के घर गैस वाला चूल्हा और घर-घर शौचालय है, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवाभाव का ही परिणाम है।
जनसेवा के लिए हुआ है मोदी का जन्म
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी का जन्म जनसेवा के लिए हुआ है। अब तो किसानों की आय दोगुनी की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम के परिवार का एक भी सदस्य उनकी सरकारी गाड़ी में नहीं बैठ सकता। एक सदस्य भी प्रधानमंत्री आवास में नहीं रह सकता। ऐसा तपस्वी व्यक्ति कभी- कभी ही धरती पर जन्म लेता है और देश का नेतृत्व करता है।
17 सितंबर को 70 वर्ष के हो रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो रहे हैं। उनके जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। जिसकी शुरूआत सोमवार को रक्तदान शिविर के आयोजन से हुई।
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी, 40 विधायक पाए गए संक्रमित
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के विधायक की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक
यह भी पढ़ें: इस लड़की को मिला ईश्वरीय वरदान, जमीन देखकर बता देती है- कहां है पानी !
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)