आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व चेयरपर्सन चंदा कोचर के पति दीपक कोचर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, दीपक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। दीपक कोचर को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। उनकी टीम ने फोन पर आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की है। ईडी कार्यालय में रविवार को उनसे मिलने वाले उनके वकील विजय अग्रवाल ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
दीपक कोचर कोरोना से संक्रमित
एक विशेष अदालत ने इस महीने की शुरुआत में कोचर को 11 दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया था, जब संघीय एजेंसी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) मामले में गिरफ्तार किया था।
ICICI बैंक-वीडियोकॉन ग्रुप मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर के पति के पति दीपक कोचर पर आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन ग्रुप मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से मुक्ति का औसत 90 फीसदी से अधिक
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में बदल लोकसभा का इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा…
यह भी पढ़ें: सावधान! ज्यादा काढ़ा पीने से हो सकता है बवासीर, मुंह में छाले और यूरिन में परेशानी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)