लोकसभा में गूंजा बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा, रवि किशन बोले- फिल्म इंडस्ट्री चपेट में…
फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा में सोमवार को ड्रग्स का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को ड्रग्स की लत लग चुकी है। रवि किशन ने सुशांत सिंह केस में ड्रग एंगल की छानबीन कर रहीं एनसीबी की तारीफ की।
भाजपा के लोकसभा सांसद रवि किशन ने कहा कि, “पाकिस्तान और चीन से देश में ड्रग्स की बड़े पैमाने पर सप्लाई होती है। देश में पंजाब और नेपाल के रास्ते ड्रग्स का खेल चल रहा है। जिसके कारण देश के युवा ड्रग्स का शिकार हो रहे हैं।”
फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन ने ड्रग्स को बेहद गंभीर मुद्दा बताते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सुशांत केस में चल रहे ड्रग एंगल में हुई गिरफ्तारियों को लेकर कहा कि नॉरकोटिक्स ब्यूरो सराहनीय काम कर रहा है। ड्रग नेटवर्क को तोड़ने के लिए कठोर कदम उठाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह की मौत को लेकर रवि किशन ने कही बड़ी बात…
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह में बड़ी खबर : सारा अली खान ने कई बार रिया को दिया ड्रग्स- सूत्र
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]