मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए भाजपा की हर मोर्चे पर तैयारी

0

मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने हर मोर्चे पर तैयारी तेज कर दी हैं। एक तरफ जहां संगठन बिसात बिछाने में लगा है तो दूसरी ओर सरकार गरीब और जरूरतमंद वर्ग के लिए योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में लगी है।

जीत के लिए हर तरह के दांव-पेंच आजमा रही है BJP और कांग्रेस

राज्य में 27 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है और इन चुनावों में भाजपा और विरोधी दल कांग्रेस जीत के लिए हर तरह के दांव-पेंच आजमा रही है। भाजपा ने चुनाव में बड़ी सफलता पाने के लिए संगठन और सरकार स्तर पर अलग-अलग रणनीति बनाई है। संगठन जहां बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रहा है, प्रचार की रणनीति बना रहा है तो कांग्रेस में सेंधमारी करने की हर संभव कोशिश करने में जुटा है।

एक तरफ जहां संगठन प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और महामंत्री संगठन सुहास भगत के नेतृत्व में जमीनी जमावट में जुटा हुआ है तो दूसरी ओर सरकार जनता के हित में अनेक योजनाएं चला रही हैं। राज्य में लगभग पौने दो लाख आदिवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मुहैया कराए गए हैं तो आगामी दिनों में 37 लाख परिवारों को राशन पर्चियां वितरित की जाने वाली हैं। इतना ही नहीं, बिजली बिलों पर भी रियायत दी जा रही है।

कांग्रेस की नीति सिर्फ लूट की रही है- डॉ. दीपक विजयवर्गीय

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय का कहना है कि कांग्रेस की नीति सिर्फ लूट की रही है, मगर भाजपा जनहित के लिए काम करती है। केंद्र सरकार की योजनाओं को कमल नाथ ने रोक दिया था, वास्तव में कमल नाथ सरकार ने जनहित की योजनाओं को रोका था। राज्य में भाजपा की सरकार आते ही जनहित योजनाओं को गति मिली है और यह सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है।

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि भाजपा सिर्फ घोषणाओं और बयानों तक सीमित रहती है, कांग्रेस ने किसान और आम गरीब के लिए काम किए। 25 लाख से ज्यादा किसानों के कर्ज माफ हुए और आगामी समय में बाकी किसानों के कर्ज माफ करने की योजना थी, मगर साजिश रचकर कांग्रेस की सरकार गिरा दी गई। इतना ही नहीं, 100 यूनिट पर 100 रुपये का बिजली बिल आता था, अब वही हजारों में आ रहा है। प्रदेश की जनता ‘जनमत का अपहरण’ करने वालों को उपचुनाव में सबक सिखाएगी।

राज्य में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम नौ सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है। 230 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के 107 सदस्य हैं। पूर्ण बहुमत के लिए 116 सदस्य होना आवश्यक है। वहीं कांग्रेस के 89, निर्दलीय चार, सपा एक और बसपा के दो सदस्य हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उपचुनाव एकतरफा नहीं रहने वाले। भाजपा भी इस बात को जानती है, लिहाजा वह किसी तरह का जोखिम नहीं लेने वाली है। यही कारण है कि सत्ता और संगठन पूरा जोर लगाए हुए है। इस बार भाजपा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया फैक्टर भी मदददार होने वाला है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: 18 सितम्बर से फिर लगेगा फुल लॉकडाउन

यह भी पढ़ें: ओडीओपी स्टोर चलाने वालों को वित्तीय सहायता देंगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें: सावधान! ज्यादा काढ़ा पीने से हो सकता है बवासीर, मुंह में छाले और यूरिन में परेशानी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More