अनलॉक-4 : जल्द शुरू होगी मेट्रो, ये होंगे नए नियम…
कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब 5 महीने से अधिक समय से बंद नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ट्रेनें 7 सितंबर से चलने लगेंगी।
अब अनलॉक-4 में शनिवार को एनएमआरसी की ओर से एक्वा लाइन मेट्रो के संचालन कराने का निर्णय लिया गया। एनएमआरसी की एमडी ऋतु माहेश्वरी ने कहा, “केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन 7 सितंबर से किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि मेट्रो का किस तरह संचालन किया जाएगा और जनता किस तरह मेट्रो का उपयोग कर सकेगी, इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही बताई जाएगी। मेट्रो प्रबंधन की ओर से इसको लेकर तैयारी कर ली गई है।
लॉकडाउन से पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो से रोजाना करीब 25 हजार यात्री सफर करते थे। पिछले 5 महीने से इस रूट पर ट्रायल रन जारी है।
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश बंदी को अब अनलॉक के तहत खोला जा रहा है। अनलॉक 4 पहले के तीन चरणों से ज्यादा लचीला है।
यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से निपटने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में फिर लगेगा कंप्लीट लॉकडाउन ! 10 से 15 दिन घरों में रहना होगा कैद…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]