5जी युग में फिल्म के विकास और सुधार शीर्षक मंच आयोजित
10वें पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के दौरान 5जी युग में फिल्म के विकास और सुधार शीर्षक मंच 26 अगस्त को आयोजित हुआ। चीनी फिल्म विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रमुख चांग वेई ने कहा कि 5जी तकनीक से फिल्म की शूटिंग और संपादन सुविधाजनक हुई है और लागत भी कम हुई है। 5जी और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे नए तकनीक से फिल्म उद्योग पर बड़ा असर पड़ेगा।
और अच्छा अनुभव कर सकेंगे दर्शक
छिंगह्वा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर यिन होंग ने कहा कि 5जी तकनीक के चलते फिल्म में दृश्य प्रस्तुति की क्षमता काफी हद तक उन्नत होगी। दर्शक और अच्छा अनुभव कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: दावा : अब कोरोना का इलाज सिर्फ 72 घंटे में, जल्दी मिलेगी इस महामारी से मुक्ति !
यह भी पढ़ें: UP: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना ने तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले अब तक के सबसे अधिक मरीज