राम मंदिर व राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पूर्व पत्रकार प्रशांत कनौजिया गिरफ्तार
राम मंदिर व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पूर्व पत्रकार प्रशांत कनौजिया को गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत कन्नौजिया की गिरफ्तारी उनके दिल्ली आवास से यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने की है।
जाति-धर्म को बांटने वाली टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तारी
आरोप है कि प्रशांत ने जाति-धर्म को बांटने वाली टिप्पणी की थी। प्रशांत कन्नौजिया के खिलाफ फ़ेक न्यूज़ से दंगे फैलाने के आरोप में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
अयोध्या राम मंदिर को लेकर किया था विवादित पोस्ट
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को प्रशान्त कन्नौजिया के द्वारा अयोध्या राम मंदिर को लेकर विवादित पोस्ट किया गया था। जिसके बाद दरोगा दिनेश शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रशान्त द्वारा ट्विटर पर जाति-धर्म को बांटने वाली टिप्पणी की गई थी, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हैं।
CM योगी के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
इससे पहले 8 जून 2019 को भी प्रशांत के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर प्रशांत को गिरफ्तार भी किया गया था।
यह भी पढ़ें: यूपी: सिपाही की B’day पार्टी में हर्ष फायरिंग, दरोगा की कमर में लगी एक गोली-दूसरी निकल गई पार
यह भी पढ़ें: फिर हुआ IPS अफसरों का तबादला, बदल गए कई जिलों के कप्तान