वाराणसी : मास्क ना पहनने पर रोका तो पुलिस से भिड़ीं ‘अकड़ू मैडम’, बीच सड़क किया हंगामा
वाराणसी। कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण लगातार देश में बढ़ रहा है। इस वायरस से बचने के लिए एक्सपर्ट्स मास्क पहनने और मुंह ढकने की सलाह दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क को अनिवार्य किया गया है। मास्क न पहनने पर 1000 रुपए जुर्माना तय है। लेकिन कुछ लोग न नियम को मानना चाहते है और न ही जुर्माना भरने को तैयार है। ऐसी एक ‘अकड़ू मैडम’ बनारस की सड़कों पर देखने को मिली। ये मैडम पहले तो बिना मास्क के दिखी। फिर जब पुलिस ने मास्क न पहनने पर महिला का चालान काटा तो वो पुलिस को ही कानून सिखाने लगी।
बीच सड़क पुलिस वालों से भिड़ गई महिला-
बनारस में बीच सड़क पुलिस से भीड़ गई ये 'अकड़ू मैडम' ! pic.twitter.com/TpdK0Hs5vI
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) August 12, 2020
मामला शहर के कचहरी इलाके का है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक वाहनों की चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान पुलिसवालों ने जींस और टॉप पहने एक महिला और उसके साथी को रोका। बताया जा रहा है कि महिला ने मास्क नहीं लगाया था।
इसके बाद पुलिस चालान काटने लगी। ये देख महिला पुलिसवालों पर भड़क उठी । महिला ने पुलिस की कार्रवाई पर एतराज जताया और उल्टे उन्हें ही कानून का पाठ पढ़ाने लगी। मामला बढ़ता देख पुलिस ने महिला का वीडियो बनाना शुरु किया तो वह आपत्ति जताने लगी।
महिला और उसके साथी वहां से गुजर रहे दूसरे वाहनों का वीडियो बनाने लगे और पुलिस वालों को ये जताने की कोशिश की कि मास्क के नाम पर उन्हें जानबूझकर परेशान कर रही है।
पुलिस ने महिला की एक ना सुनी-
महिला ने खुद को बैंककर्मी बताकर रौंब गांठने की कोशिश की लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक ना सुनी। हालांकि जब पुलिस महिला का चालान काटने लगी तो उसकी अकड़ कुछ जरुर ढीली पड़ी और उसने कम जुर्माना लगाने की अपील की।
कोरोना काल में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प की ये कोई पहली घटना नहीं है। वाराणसी के अलावा लखनऊ और दिल्ली जैसे शहरों में इस तरह घटना अब आम हो गई है।
यह भी पढ़ें: बुलेट की क्यों ‘दुश्मन’ बन गई है बनारस पुलिस, युवक का काटा 21 हजार का चालान
यह भी पढ़ें: सबसे महंगे चालान का नेशनल रिकॉर्ड, कटा 1.41 लाख का चालान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]