तमिलनाडु में दो सांसद और दो विधायक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव निकले दोनों सांसद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एम. सेल्वराज और द्रमुक के एस. रामलिंगम हैं। सेल्वाराज नागपट्टिनम का प्रतिनिधित्व करते हैं और रामलिंगम माइलादुतुरै का प्रतिनिधित्व करते हैं।
विधायक एस. पावुनराज भी कोरोना पॉजिटिव
इसी तरह अभिनेता से नेता बने और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के टिकट पर तरुवदनई निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए करुणास और अन्नाद्रमुक के ही पूम्पुहर से विधायक एस. पावुनराज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
राजनेताओं नेताओं सहित कई विधायक कोरोना से संक्रमित
सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और विपक्षी द्रमुक के मंत्रियों और राजनेताओं नेताओं सहित कई विधायक हाल के दिनों में कोरोना से संक्रमित निकले हैं।
कोरोना के कारण द्रमुक के विधायक जे. अनबझगन के दुर्भाग्यूपर्ण निधन को छोड़कर अन्य सभी संक्रमित या तो ठीक हो गए हैं या ठीक होने की राह पर हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से संक्रमित हुए बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के पिता
यह भी पढ़ें: कोविड-19 टेस्ट के पॉजिटिव आने की खबरों पर बोले ब्रायन लारा, ‘मुझे नही हुआ कोरोना’
यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के दौरान भी लोग कर रहे हैं दान, अब तक ट्रस्ट को मिले 41 करोड़ रुपये
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)