कोविड-19: ओडिशा में 1,384 नए मामले दर्ज, कुल आंकड़ा 37 हजार के पार
ओडिशा ने मंगलवार को कोविड-19 के 1384 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 37,681 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में नौ लोगों ने इस वायरस के कारण दम तोड़ दिया। इससे राज्य में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 216 हो गई है। इन नई मौतों में गंजम में छह, पुरी, जाजपुर और खुर्जा जिलों में हुई एक-एक मौत शामिल है।
क्वारंटीन केंद्रों के हैं 889 मामले
ताजा मामलों में से 889 मामले क्वारंटीन केंद्रों के हैं और बाकी 595 मामले स्थानीय संपर्क के थे।
गंजम में सबसे अधिक 288 मामले सामने आए। उसके बाद खोरधा (201), कटक (121) और संबलपुर (82) का स्थान है।
ओडिशा में अभी 14,350 सक्रिय मामले
ओडिशा में अभी 14,350 सक्रिय मामले हैं, जबकि 23,073 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग लड़ रहे शिवराज सिंह चौहान, तीसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
यह भी पढ़ें: कोरोना के प्रसार का पता लगाने में मददगार है यह डिवाइस
यह भी पढ़ें: फेसबुक के बाद सिल्वर लेक भी करेगी रिलायंस जियो में 5655 करोड़ का निवेश