WHO ने चेताया, हो सकता है कभी न मिले कोरोना का निदान
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। पूरी दुनिया इस महामारी का इलाज ढूंढने में लगी हुई है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक डरावनी चेतावनी जारी की है।
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि वैक्सीन बनने के दृढ़ विश्वास के बीच संभव है कि कोरोना महामारी का प्रभावी समाधान कभी न निकले। साथ ही यह भी कहा, हो सकता है कि सामान्य स्थिति बहाल होने में लंबा वक्त लगे।
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.81 करोड़ हो गई है, जबकि करीब 691,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रॉस एधनोम घेब्रेयसस और संगठन के आपातकालीन प्रमुख माइक रयान ने सभी देशों से स्वास्थ्य उपायों को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया है। जिसमें मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, हाथों की सफाई और जांच शामिल हैं।
टेड्रॉस ने जेनेवा स्थित मुख्यालय में वर्चुअल प्रेसवार्ता में कहा कि सभी लोगों और सरकारों को संदेश बिलकुल स्पष्ट है कि उक्त सभी उपायों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि फेस मास्क को दुनिया भर में एकजुटता का प्रतीक बनना चाहिए।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस का कारनामा, मास्क नहीं पहनने पर बकरी को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: अमित शाह को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]