मथुरा : ग्रिल तोड़कर फरार हो गए 14 बाल कैदी, बेखबर रहे गार्ड और सुरक्षाकर्मी
मथुरा के बाल सुधार गृह में रखे गए 14 बाल कैदी जेल की खिड़की की ग्रिल तोड़ी और फरार हो गए और किसी को खबर भी नहीं हुई। यह सब हुआ पूरे स्टाफ की मौजूदगी में।
यह घटना देर रात 3 बजे की है। फिलहाल पुलिस ने 7 बाल कैदियों को खोज लिया है। जेल के मेन गेट पर गार्ड भी तैनात थे और जेल में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे।
पुलिस प्रशासन में हड़कंप-
इसी बीच घात लगाकर 1-2 नहीं बल्कि 14 बाल कैदी भाग गए। बाल कैदियों के भागने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अधिकारी जेल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।
7 बाल कैदियों को पकड़ा गया-
बाल सुधार गृह थाना सदर बाजार इलाके की ऑफिसर कॉलोनी के पास स्थित है और डीएम कार्यालय से थोड़ी ही दूर पर है। पुलिस ने 7 बाल कैदियों को फिर से पकड़ लिया है, जबकि 7 की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: यूपी में बढ़ रही अपहरण की घटनाओं पर डीजीपी सख्त, सभी पुलिस अफसरों के लिए गाइडलाइन जारी
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस से किया आगाह, कहा- खूंखार बदमाशों के सफाए के लिए न करें एनकाउंटर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]