सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी हिट थी। कई सालों तक दोनों रिलेशनशिप में रहे।
अंकिता के बारे में सुशांत ने खुद यह बात कही थी कि जब तक वह साथ में रहा करती थीं तब कोई स्ट्रेस नहीं होता था।
यह भी पढ़ें: ‘अंकिता को मिस करते थे सुशांत, रिया संग रिलेशन से थे परेशान’
सुशांत के जाने का गम ! –
सुशांत के जाने के बाद से अंकिता कई बार काफी इमोशनल होती नजर आईं। इस बीच अंकिता लोखंडे का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।
इसमें अंकिता के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सुशांत के करीबी दोस्त ने कहा- ‘तुमने मुझे धोखा दिया’
वायरल हो रहा पोस्ट-
Kaun tujhe yuh pyaar karega jaise main karti hu gugga .. Luv u so much baby @itsSSR ❤️❤️❤️❤️❤️💋💋💋💋💋💋 pic.twitter.com/cfbgtLGB8Y
— Ankita lokhande Jain (@anky1912) February 28, 2016
फोटो पोस्ट करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा, ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसे मैं करती हूं गुग्गा, मैं तुमसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं बेबी।’
मालूम हो कि यह सुशांत सिंह राजपूत की ही फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ का गाना है जिसकी लाइन अंकिता ने शेयर की हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने ट्वीट कर मांगा न्याय, की CBI जांच की मांग
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]