भारत में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक लगभग 34 हजार मामले
भारत में बीते 24 घंटे में नोवेल कोरोनावायरस (कोविड-19) के सर्वाधिक 34,884 मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 671 मौतें हुई हैं और इसके साथ ही देश में कुल 26,273 मौतों के साथ मामलों का आंकड़ा 10,38,716 तक पहुंच गया है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है।
शुक्रवार को 25,000 से अधिक हताहतों के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या दस लाख के पार पहुंच गई है।
ये है सबसे ज़्यादा प्रभावित देश-
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अधिकतम 6,53,751 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो 3,58,692 सक्रिय मरीजों की संख्या के तुलना में दोगुना है। रिकवरी दर में हल्की गिरावट के साथ यह 62.93 फीसदी रही है। भारत अब भी अमेरिका और ब्राजील के बाद वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
पिछले 24 घंटे में 3,61,024 नमूनों का परीक्षण किया गया है क्योंकि परीक्षण प्रयोगशाला नेटवर्क का विस्तार जारी है। अब तक 1,206 से अधिक प्रयोगशालाओं ने लोगों को कोरोनावायरस परीक्षणों से गुजरने में सक्षम बनाया है।
यह भी पढ़ें: अब और भी सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, मात्र तीन घंटे में मिलेगी रिपोर्ट, पढ़ें पूरी खबर…
यह भी पढ़ें: भारत: 24 घंटे में आए 35 हजार कोरोना के मामले, दस लाख के पार हुआ आंकड़ा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]