कोरोना महामारी तेजी से पूरी दुनिया में फैलती जा रही है। इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं समाज की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले पुलिसकर्मियों को भी यह संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है और अपने संक्रमण का शिकार बना रहा है।
66 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
झारखंड में लगभग 4,000 लोग कोरोना की चपेट में तो हैं ही, 66 पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो गए हैं। झारखंड सरकार ने पुलिसकर्मियों की वायरस से सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण वगैरह खरीदने के लिए 33 लाख रुपये आवंटित किए हैं।
पुलिस मुख्यालयों ने दिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश
पुलिस मुख्यालयों ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कानून व्यवस्था संभालने के साथ पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी उपाय भी करें।
यह भी पढ़ें : फिर हुआ IPS अफसरों का तबादला, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट…
यह भी पढ़ें : जज्बे को सलाम: गर्भवती होते हुए भी ये दो महिला IPS कर रही हैं ड्यूटी, बढ़ा रही है महकमे का मान
यह भी पढ़ें : पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे की धरपकड़ तेज, तलाश में जुटी STF के साथ IB