पूरी दुनिया में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी के चलते राज्य सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है।
तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच, पटना में पिछले एक सप्ताह के अंदर कोरोना का संक्रमण मुख्यमंत्री आवास तक फैलते हुए कई क्षेत्रों में प्रवेश कर गया। संक्रमण के फैलने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले सात दिनों में पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस बीच, जिला प्रशासन ने फिर से लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी स्वीकार करते हैं कि शुरुआती 100 दिनों में जितने संक्रमित जिले में मिले थे, लगभग उतने ही संक्रमित पिछले सात दिनों में मिले हैं।”
मुख्यमंत्री की भतीजी भी पाई गई कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पटना जिले में 29 जून को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 699 थी, जबकि सात जुलाई तक यह संख्या करीब दोगुनी 1349 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि इसमें 641 लोग इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी भी कोरोना संक्रमित पाई गई।
उल्लेखनीय है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में पहली बार पटना में दो संक्रमितों की पहचान हुई थी।
इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने हालांकि 10 जुलाई से 16 जुलाई तक फिर से पटना में लॉकडाउन लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावे राज्य के नवादा, पूर्णिया, भागलपुर सहित कई जिलों के कई क्षेत्रों में भी लॉकडाउन लगाने के आदेश संबंधित जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को बिहार के 35 जिले में सर्वाधिक 749 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी।
विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात
लॉकडाउन में इन जगहों पर जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। लॉकडाउन को सुनिश्चत करने के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी। बिना मास्क पहने सड़क पर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लोगों से 50 रुपए का जुर्माना वसूला जा रहा है।
जिला प्रशासन ने जारी किये दिशा-निर्देश
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार की शाम छह दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा है कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी व निजी कार्यालय, धार्मिक स्थान आदि बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।
यह भी पढ़ें: चेतावनी : भारत में हर दिन दर्ज हो सकते हैं 2.87 लाख कोविड मामले
यह भी पढ़ें: बिहार: कोरोना को हराने के लिए नि:शुल्क सैनिटाइजेशन शुरू