जम्मू-कश्मीर में कोरोना का धमाका, फिर 5 मौतें, 183 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए, जिसके साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 8,429 हो गई।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू संभाग में 51 लोग पॉजिटिव पाए गए और कश्मीर संभाग में 132 लागों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
बयान के मुताबिक, रविवार को कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 132 हो गया।
धरती की जन्नत कहे जाने वाले राज्य में वायरस से ग्रस्त 3,042 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 462 जम्मू संभाग से और 132 कश्मीर संभाग से है।
वहीं अगर बात करें भारत की तो यहां 6 लाख 97 हजार संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 4 लाख 9 हजार लोग ठीक हो चुके है। अब तक देश में 19,268 कोरोना से मौते हो चुकी हैं।
बता दें कि दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.14 करोड़ से अधिक हो गई है, वही इससे होने वाली मौतों की संख्या 533,000 से अधिक हो गई है।
यह भी पढ़ें: केरल में कोरोना का कहर जारी, 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में कई संक्रमित-चार की मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]