यूपी: शासन ने इन पुलिस अफसरों को किया सस्पेंड, जानें वजह
कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार देर रात प्रशासन में बड़े बदलाव किया है। प्रदेश सरकार ने दो डिप्टी एसपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती दी है।
दो डिप्टी एसपी सस्पेंड
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले के अलावा प्रदेश के दो डिप्टी एसपी सस्पेंड कर दिए गए हैं।
इन अधिकारियों को किया गया सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक, पुलिस एकेडमी मुरादाबाद में ट्रेनी डिप्टी एसपी नितिन तनेजा को सस्पेंड किया गया है, जिन पर पूर्व में ट्रेजरी अफसर की नौकरी के दौरान वित्तीय अनियमितता का आरोप था। इसके अतिरिक्त लखीमपुर के डिप्टी एसपी राकेश नायक को भी सस्पेंड किया गया है। राकेश नायक पर महिला एसडीएम से छेड़खानी और अभद्रता करने का आरोप था।
IAS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी
जानकारी के अनुसार, पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश में आईएएस आर रमेश कुमार को प्रयागराज जिले का आयुक्त बना दिया गया है। वहीं आईएएस विजय विश्वास पंत को आजमगढ़ मंडल का आयुक्त बनाया गया है। आईएएस अपर्णा यू को सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा आईएएस अनिल गर्क को सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का प्रभार मिला है।
यह भी पढ़ें : कानपुर : हिस्ट्रीशीटर को दबोचने गई टीम पर फायरिंग, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
यह भी पढ़ें : विकास दुबे : इस तरह हिस्ट्रीशीटर ने ली थी राजनीति में एंट्री, अपराध से बनाई सत्ता में गहरी पैठ
यह भी पढ़ें : कानपुर की घटना पर बोले अखिलेश : अपराधियों को जिंदा पकड़कर…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)