बनारस में बेकाबू होता कोरोना | Banaras Bulletin
भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…
स्टोरी- 1
यूपी चुनाव के लिए भागीदार संकल्प मोर्चा ने संभाला ‘मोर्चा’
सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव से होगा आगाज
Vo-उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी वक्त हो लेकिन इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गया है। प्रदेश की छोटी पार्टियों ने कमर कस ली है। भागीदार संकल्प मोर्चा से जुड़ी सुभासपा, अपना दल और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया। वाराणसी के मीरापुर बसही में आयोजित सोनेलाल पटेल की जयंती में भाग लेने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा पहुंचे। इसके पूर्व गुरुवार को सर्किट हाउस में तीनों नेताओं ने पत्रकारों से कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से मोर्चा शुरुआत करेंगी। सबका एक साथ होना भाजपा को सत्ता से दूर करना ही मकसद है। इस मौके पर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है कोरोना के चलते लाखों लोगों का रोजगार चला गया है। सरकार पेट्रो मूल्य को बढ़ाकर आम जनता पर महंगाई लाद रही है। कानून व्यवस्था के मामले में सरकार पूरी तरीके से फेल है।
Byte- ओम प्रकाश राजभर, अध्यक्ष, सुभासपा
Byte-बाबू सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी
स्टोरी- 2
काशी की जनता से संवाद करेंगे पीएम मोदी
लॉकडाउन में गरीबों को भोजन पहुंचाने वालों का करेंगे शुक्रिया
जिले के 103 लोगों से करेंगे संवाद
लॉकडाउन के दौरान काशी की जनता को भोजन बनाकर पहुंचाने और खिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले काशी के 103 लोगों से पीएम संवाद करेंगे। पीएमओ ने ऐसे लोगों की लिस्ट मांगी है। डीएम कौशल राज शर्मा ने ऐसे लोगों की जानकारी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राहुल पांडेय से मांगी है। वीडीए के सूत्र बताते हैं कि फौरी तौर पर 103 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने काशी की जनता को विषम परिस्थितियों में खाना खिलाने के लिए एड़ी-चोटी एक कर दी। व्यापारियों के अलावा होटल मालिकों और समाजसेवी संगठनों ने इसमें अपनी महती भूमिका निभाई। कईयों ने तो पब्लिक को भोजन कराने के लिए अपने घर, गोदाम व कार्यालय का पूरा खजाना ही खोल दिया।
स्टोरी- 3
कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी का विरोध
जिला मुख्यालय पर कांग्रेसी नेताओं का विरोध
योगी सरकार पर लगाया आरोप
Vo–उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के विरोध में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं का एक दल गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचा और ज्ञापन दिया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप था शाहनवाज आलम को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। योगी सरकार बदले कि राजनीति के तहत इस तरह की कार्रवाई कर रही है।
Byte-मेंहदी हसन, नेता कांग्रेस
स्टोरी- 4
बनारस में बेकाबू होता कोरोना
संक्रमण के खतरे को देख शहर में बढ़ाई गई चौकसी
बगैर मास्क वालों का काटा जा रहा है चालान
V o–वाराणसी में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या सवा पांच सौ के पार हो चुकी है और मौतों का सिलसिला भी थमता नहीं दिख रहा है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए और कड़ाई का आदेश दे दिया है। इसी कड़ाई का असर वाराणसी के चौक चौराहे पर मौजूद पुलिस की कार्यवाही में तब देखने को मिला जब बेमतलब घूमने वालों, गुटखा पान मसाला खाकर सड़क पर थूकने वाले, 60 साल के ऊपर घूम रहे हैं। बुजुर्गों और बगैर मास्क के पकड़े हुए लोगों का पुलिस ने जमकर चालान काटा। पुलिस की और से चलते गए अभियान में 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों और उनके साथ जा रहे अभिभावकों को भी पुलिस ने फटकार लगाते हुए हिदायत दी और वापस घर जाने के शर्त पर ही छोड़ा। अभियान के दौरान पुलिस कड़े दिशा निर्देशों को भी आम लोगों के बीच लाउड इनहेलर के जरिए बताती रही।
BITE- महेश पांडेय-प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली थाना, वाराणसी।
स्टोरी- 5
कोरोना के बढ़ते मामलों से जिला प्रशासन सकते में
शहर में बढ़ाई गई सख्ती
डीएम ने दिए अफसरों को सख्त संदेश
Vo–जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन-प्रशासन सख्त हो गया है। इस संदर्भ में डीएम कौशल राज शर्मा ने बुधवार को नया शासनादेश जारी किया है। जो 31 जुलाई तक लागू रहेगा। इसके तहत सभी प्रकार के पान, मसाला, गुटखा की बिक्री प्रतिबंधित की जाती है। साथ ही सार्वजनिक स्थल पर किसी भी व्यक्ति का पान गुटखा खाना भी प्रतिबंधित किया जाता है। यही नहीं बेवजह घरों से बाहर घूमने पर भी सख्ती कर दी गई है। किसी भी व्यक्ति को बिना किसी ठोस कारण घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित किया जाता है। सीनियर, जूनियर व सभी प्रकार के विद्यार्थियों के सारे स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे। साथ ही खुले में खेलना, मार्केट एवं मार्गों पर घूमना भी।
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में भी पिछले साल से ज्यादा हुआ बासमती निर्यात
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी 44 अरब डॉलर के साथ दुनिया के 17वें अमीर व्यक्ति
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था को 320 अरब डॉलर का नुकसान