यूपी: सिपाही बेटे के साथ प्रधान की दबंगई, वीडियो वायरल
अक्सर यूपी पुलिस अपनी कारनामों से सुर्खियों में बनी रहती है। खाकी वर्दी के नशे में चूर पुलिसकर्मी अपने करतूतों से खाकी को खाक में मिलाने पर तुले रहते हैं और पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार करते रहते हैं।
दबंगई का वीडियो वायरल
ताजा मामला हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र का सामने आया है, जहां छपकोली ग्राम प्रधान और उसके सिपाही बेटे की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है।
#यूपी: सिपाही बेटे के साथ प्रधान की दबंगई, वीडियो वायरल@Uppolice @hapurpolice #UPPolice pic.twitter.com/N0ZZOWSTje
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 1, 2020
ठेले वाले से गाली गलौच और मारपीट
दरअसल, ग्राम प्रधान और उसके बेटों ( सिपाही और एक अन्य) ने ठेला लगाने वाले शख्स से गाली गलौच की और जमकर मारपीट भी की। वहीं बीच-बचाव में आये ग्रामीणों को भी ग्राम प्रधान व उसके पुलिस कर्मी बेटे ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ये है पूरा मामला…
वहीं गांव वालों के मुताबिक, गांव का एक शख्स बिरयानी का ठेला लगाता है, जिस पर प्रधान को नाराजगी थी। ग्राम प्रधान ने ठेले वाले शख्स के साथ गाली-गलौच व मारपीट करते हुए उसके ठेले को हटवा दिया। हालांकि, इसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने घर के आगे शख्स को ठेला लगाने की इजाजत दे दी, जिस पर ग्राम प्रधान आग-बबूला हो उठा और अपने बेटे की वर्दी का रौब झाड़ते हुए गांव वालों के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#यूपी: सिपाही बेटे के साथ प्रधान की दबंगई, वीडियो वायरल@Uppolice @hapurpolice #UPPolice pic.twitter.com/wvcduRlOFT
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 1, 2020
वर्दी के नशे में चूर सिपाही ने लोगों पर बरसाएं जमकर लाठियां
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडों चल रहे हैं। ग्राम प्रधान और उसका सिपाही बेटा वर्दी के नशे में चूर लोगों पर जमकर लाठियां बरसा रहा है।
वहीं वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि ग्राम प्रधान अजय पाल और उसके परिवार के खिलाफ दस से ज्यादा केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि दबंगई दिखाने वाले सिपाही का नाम जतिन है, जिसकी सजेती, कानपुर देहात में तैनाती है।
यह भी पढ़ें: Video : खूब गदर मचा रहा निरहुआ-आम्रपाली का भोजपुरी गाना ‘सामान चुनमुनिया’
यह भी पढ़ें: Video: महिला के सामने थाने में अश्लील हरकतें कर रहा था SHO, SP ने उठाया ये कदम