जानें, GST विरोधी प्रदर्शन के मद्देनजर यहां लगा प्रतिबंध…
जम्मू एवं कश्मीर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में शनिवार को आहूत बंद के मद्देनजर प्रशासन ने शहर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया है। कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स फेडरेशन (केटीएमएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन खान ने घाटी में बंद का आह्वान किया है।
जम्मू एवं कश्मीर एकमात्र राज्य है, जहां जीएसटी लागू नहीं हुआ है।
देश में सबसे बड़े कर सुधार को शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू कर दिया गया।
राज्य सरकार ने जीएसटी के क्रियान्वयन को लेकर चार जुलाई को विधानसभा का विशेष लत्र बुलाया है।
Also read : यूपी में बेखौफ हुए बदमाश: बिजनौर में दारोगा की हत्या
राज्य में शनिवार सुबह से ही दुकानें और सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद है।
हालांकि, इस बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों के जत्थे को रवाना कर दिया गया।
पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को खानयार, रैनवाड़ी, नौहट्टा, एम.आर.गंज, सफा कदाल इलाकों में तैनात किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)