कोरोना की देसी वैक्सीन तैयार ! जल्द होगा ह्यूमन ट्रायल
पूरी दुनिया के 216 देश कोरोना से जूझ रहे हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में अब तक 5 लाख से अधिक लोग इसे जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके है। लेकिन इस गंभीर संकट के बीच एक अच्छी खबर आ रही है।
खबर है कि भारत में कोविड-19 की पहली वैक्सीन ‘COVAXIN’ तैयार कर ली गई है। इसे भारत बायोटेक ने बनाया है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इस वैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिल गई है।
भारत बायोटेक को यह अनुमति ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने दी है। बात दें कि भारत बायोटेक हैदराबाद की फार्मा कंपनी है जिसने कोविड की वैक्सीन बनाने का दावा किया है। ह्यूमन ट्रायल का काम जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू किया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक अगर ‘COVAXIN’ के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए उसे डीसीजीआई से हरी झंडी भी मिल गई है। इससे पहले कंपनी ने पोलियो, रेबीज, जापानी इनसेफ्लाइटिस, रोटावायरस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है।
यह भी पढ़ें: जानिये क्यों, वैज्ञानिक चमगादड़ से ही कोरोना की वैक्सीन बना रहे?
यह भी पढ़ें: क्या भारत में वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू होगा?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]