भारी भरकम बिजली का बिल देखकर तापसी पन्नू को लगा जोरदार झटका !
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इस साल जून के महीने के लिए आए अपने बिजली बिल को देखकर काफी हैरान हो गईं। रविवार की दोपहर को अभिनेत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दीं। अभिनेत्री द्वारा शिकायत किए जाने के बाद कंपनी ने इस मुद्दे पर अपना स्पष्टीकरण दिया।
तापसी ने अपने ट्वीट में अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) को टैग करते हुए लिखा, “लॉकडाउन के तीन महीने ही हुए हैं और मैं सोच रही हूं कि इन तीन महीनों में मैंने अपने फ्लैट में ऐसा कौन सा नया उपकरण खरीद लिया है या इस्तेमाल किया है जिससे कि बिजली का इतना बढ़ा हुआ बिल आ रहा है। आप किस तरह से बिजली बिल बना रहे हैं।”
जून में आया 36,000 बिजली का बिल-
3 months of lockdown and I wonder what appliance(s) I have newly used or bought in the apartment only last month to have such an insane rise in my electricity bill. @Adani_Elec_Mum what kind of POWER r u charging us for? pic.twitter.com/jZMMoxDMgj
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
So a quick response issue but permission not issued ! Matlab is this some kind of besti link ? pic.twitter.com/N1nejZ5qB4
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
इसी के साथ, उन्होंने अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल की एक तस्वीर भी साझा कीं, जिसके माध्यम से उन्होंने दिखाया कि जून के महीने में उनके यहां बिजली का बिल 36,000 रुपये आया है, जहां अप्रैल के महीने में 4,390 रुपये और मई में महज 3,850 रुपये का बिल आया था।
तापसी आगे लिखती हैं, “अब यह बिल उस अपार्टमेंट का है जहां कोई नहीं रहता है। यहां हफ्ते में केवल एक बार ही साफ-सफाई के लिए जाया जाता है। मुझे अब इस बात की फिक्र हो रही है कि कहीं कोई हमारी जानकारी के बाहर तो उस अपार्टमेंट का उपयोग नहीं कर रहा है और आपने इस सच्चाई को जानने में हमारी मदद की है।”
विभाग ने दी प्रतिक्रिया-
तापसी के शिकायत के बाद अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) के एक प्रवक्ता ने कहा, “शिकायत मिलने पर हमने मीटर रीडिंग की जांच की और इसे सही पाया।”
यह भी पढ़ें: Zee Cine Awards 2020 : बिना दर्शकों के बंटे अवार्ड्स, बेस्ट एक्टर बने तापसी और रणवीर
यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू की फिल्म का ट्रेलर देख बोले फैंस- समाज की सोच को तगड़ा ‘थप्पड़’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]