लखनऊ कमिश्नरेट ऑफिस में 8 सिपाही कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे के लिए दफ्तर बंद- मचा हड़कंप
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के करीब 700 नए मामले सामने आए।
वहीं यूपी की राजधानी में गुरुवार को लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस ऑफिस को तब 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया, जब ज्वाइंट सीपी की एस्कॉर्ट के आठ सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद कार्यालय को सैनिटाइज करने के लिए सील किया गया है।
एस्कॉर्ट के सिपाही कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा की एस्कॉर्ट के सिपाही कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद जेसीपी नवीन अरोड़ा ने भी एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट करवाया है। अभी उनकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है। जेसीपी ने खुद को और फैमिली को होम क्वारनटीन कर लिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी सिपाहियों को आइसोलेशन के लिए राम मनोहर लोहिया में रखा गया है।
यूपी में कोरोना के कुल मामले
बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर रोज काफी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। अब तक प्रदेश में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के मामलों ने 18 हजार 893 का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इनमें से 611 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Covid 19 अध्ययन : पुरुष ज्यादा हो रहे हैं शिकार?