मोदी सरकार की विदेश नीति त्रुटिपूर्ण : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को सरकार की विदेश नीति को ‘त्रुटिपूर्ण’ बताया। कांग्रेस ने कहा कि विपक्ष संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगेगा। पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए भारत आए पाकिस्तानी जांच दल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि “मोदी सरकार की विदेश नीति त्रुटिपूर्ण है।”
शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि “प्रधानमंत्री कूटनीति की गंभीरता नहीं समझते। उन्होंने हर मौके को तस्वीर खिंचवाने के मौके के रूप में इस्तेमाल करने का प्रयास किया है।”
आनंद शर्मा ने कहा कि “विपक्ष प्रधानमंत्री से इन मुद्दों पर जवाब मांगेगा। उन्हें अपनी नाकामियां छिपाने नहीं दी जाएंगी।”
शर्मा ने कहाकि “हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जरूरी है कि सरकार अपना नजरिया स्पष्ट करे, क्योंकि उफा (रूस) में प्रधानमंत्री की नवाज शरीफ (पाकिस्तानी प्रधानमंत्री) से मुलाकात के बाद से देश में दो आतंकवादी हमले हो चुके हैं। पहला हमला उधमपुर में हुआ और दूसरा गुरदासपुर में।”