स्कूली किताबों में चरमवाद पढ़ाया जाता है : AAP विधायक

0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की पालम से विधायक भावना गौड़ ने बुधवार को कहा कि स्कूली किताबों में चरमवाद पढ़ाया जाता है और दिल्ली सरकार को इसे बंद करने की दिशा में काम करना चाहिए। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान गौड़ ने कहा  कि “यह बहुत ही गंभीर स्थिति है और यह प्रत्येक सरकार का कर्तव्य है कि वह इस पर रोक लगाए। इसलिए दिल्ली सरकार को भी इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने चाहिए।”

दिल्ली सरकार ने इस साल बजट में शिक्षा पर विशेष जोर दिया है। सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए अधिकतम 10,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा से संबंधित सरकार की रणनीति का उल्लेख करते हुए आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, ऊर्जावान शिक्षकों की नियुक्ति और मॉडल पाठ्यक्रम बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है।

विधायक भावना गौड़ ने देश से प्रतिभा पलायन पर भी चिंता जाहिर की। गौड़ ने कहा कि “प्रतिभावान और कुशल श्रम शक्ति देश से पलायन कर रही है। प्रतिभा पलायन रोकने के लिए दिल्ली सरकार को काम करना चाहिए।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More