कांग्रेस करेगी जीएसटी समारोह का बहिष्कार
कांग्रेस जीएसटी लागू करने के लिए 30 जून की आधी रात को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किए जा रहे समरोह में हिस्सा नहीं लेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस वक्त देश जीएसटी लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है और आधी रात को होने वाले कार्यक्रम के लिए सेंट्रल हॉल का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस तरह के अवसर सिर्फ तीन बार आए हैं, जो देश की आजादी से जुड़े थे। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही हिंसा की घटनाओं तथा किसानों की खुदकुशी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साध रखी है। गुलाम नबी ने कहा कि आधी रात में जीएसटी को लागू करने को लेकर कार्यक्रम कर सरकार सुर्खियां बटोरने का प्रयास कर रही है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सेंट्रल हॉल में आधी रात में कार्यक्रम सन् 1947, सन् 1972 तथा सन् 1997 में हुए थे, जो आजादी से संबंधित थे। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के लिए शायद 1947, 1972 तथा 1997 मायने नहीं रखता है, क्योंकि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा नहीं लिया था।
पार्टी नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ‘जीएसटी के लिए देश अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जीएसटी की संकल्पना कांग्रेस ने दी थी और भाजपा ने इसे सात वर्षों तक लागू नहीं होने दिया। आनंद शर्मा ने कहा, हमने सरकार को बार-बार चेतावनी दी है कि यह न तो एक राष्ट्र-एक कर और न ही एक परिपूर्ण विधेयक है।
बता दें कि एक जुलाई को पूरे देश में एकीकृत टैक्स के रूप में लागू होने जा रहे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मद्देनजर 30 जून की आधी रात को संसद में खास कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके तहत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी ठीक रात के 12 बजे app के जरिये जीएसटी लांच करेंगे। 30 तारीख की रात 11 बजे से 12:10 बजे तक ये कार्यक्रम चलेगा।
मंच पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली बैठेंगे। अरुण जेटली सबका स्वागत करेंगे फिर पीएम मोदी और उसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का भाषण होगा। जीएसटी पर दो डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। इस विशेष आयोजन के लिए सेंट्रल हॉल को तैयार किया जा रहा है। वहां बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। करीब 1500 लोगों के विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)