50 साल के हुए राहुल गांधी, नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म नई दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल में 19 जून 1970 को हुआ था। इस तरह से राहुल ने अपनी जिंदगी का अर्धशतक पूरा कर लिया है।
लेकिन इस बार राहुल गांधी अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगें। कोरोना महामारी और चीन की ओर से किए गए हमले में 20 जवानों की शहादत के मद्देनजर राहुल गांधी इस बार अपना जन्म दिन नहीं मनाने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 2 मिनट के मौन का आह्वान किया है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने सभी से जन्मदिन न मनाने की अपील की है। उन्होंने नारेबाजी न करने, केक न काटने की अपील भी की।
हालांकि राहुल गांधी के जन्मदिन के खास मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता गरीबों व जरूरतमंदों को राशन और भोजन वितरित करने का काम जरूर करेंगे।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी : मुख्यमंत्री कैसे तय करेगा कौन कहां जाकर कमाएगा और रहेगा?
यह भी पढ़ें: गरीबों के हाथों में पैसा देने की जरूरत : राहुल गांधी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।