तेजी के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.20 अंकों की तेजी के साथ 30,857.52 पर और निफ्टी 12.85 अंकों की तेजी के साथ 9,504.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.65 अंकों की तेजी के साथ 30,910.97 पर खुला और 23.20 अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 30,857.52 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,097.92 के ऊपरी और 30,794.61 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 49.80 अंकों की तेजी के साथ 14,552.49 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 148.89 अंकों की तेजी के साथ 15,310.21 पर बंद हुआ।
AlsoRead: इस फिल्म के शुर्टिग सेट पर नजर आये सुपरस्टार रजनीकांत
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.70 अंकों की तेजी के साथ 9,522.95 पर खुला और 12.85 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 9,504.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,575.80 के ऊपरी और 9,493.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। धातु (2.15 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.16 फीसदी), दूरसंचार (1.10 फीसदी), रियल्टी (1.01 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले प्रमुख सेक्टरों में – ऊर्जा (0.18 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.09 फीसदी), बैंकिंग (0.08 फीसदी) और ऑटो (0.03 फीसदी) रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)