यूपी में 8 IPS समेत 10 पुलिस अफसरों का तबादला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 8 आईपीएस अधिकारियों समेत 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए। लम्बे वक़्त से मुख्यालय से सम्बद्ध अफसरों को पोस्टिंग मिलीं।
जिन अफसरों का तबादला किया गया है उनमें कुंतल किशोर को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर स्थानांतरित किया गया है। वर्तमान में वह पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक थे।
आईपीएस राजीव नारायण मिश्र को सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी स्थानांतरित किया गया है। वर्तमान में वह पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात है।
इसके अलावा आईपीएस सभा राज को पुलिस अधीक्षक लखनऊ स्थानांतरित किया गया है। वर्तमान में वह आजमगढ़ परिक्षेत्र में सेनानायक पद पर तैनात हैं।
आईपीएस अशोक कुमार मीना को अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, सहारनपुर स्थानांतरण किया गया है। उनकी वर्तमान तैनाती अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मथुरा में है।
कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिए विभाग में तैनात कई IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।
https://youtu.be/eYv9YNgVuzE
यह भी पढ़ें: यूपी में 12 IPS अफसरों के तबादले
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : प्रशासनिक स्तर पर बड़ी फेरबदल, 3 IPS अधिकारियों का तबादला
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]