लखनऊ में कई थाना प्रभारियों का हुआ तबादला, तीन को मिला प्रमोशन
यूपी पुलिस में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
तीन इंस्पेक्टरों के प्रमोशन के साथ-साथ कई थानेदारों का तबादला
कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिए बुधवार देर रात तीन इंस्पेक्टरों के प्रमोशन किए गए और साथ ही लखनऊ कमिश्नरेट में कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कमिश्नरेट सुजीत पाण्डेय ने वीवीआईपी थाना हजरतगंज समेत कई थानों के थानेदारों को बदलकर नए चेहरों को मौका दिया है।
तीन इंस्पक्टरों को मिला प्रमोशन
उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात तीन इंस्पक्टरों को प्रमोशन मिला है।
1- संतोष कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज से पुलिस उपाधीक्षक (संबंध कार्यालय पुलिस आयुक्त) बना दिया गया है।
2- राजीव द्विवेदी को प्रभारी निरीक्षक आलमबाग से पुलिस उपाधीक्षक (संबंध कार्यालय पुलिस आयुक्त) बना दिया गया है।
3- राम सूरत सोनकर को प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार से पुलिस उपाधीक्षक (संबंध कार्यालय पुलिस आयुक्त) के पद पर प्रमोट किया गया है।
इन इंस्पेक्टरों का किया गया तबादला, देखें लिस्ट…
इसके साथ-साथ कई पुलिस इंस्पेक्टरों को थानों का चार्ज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार के खजाने पर सेंधमारी करने वाली ‘अनामिका शुक्ला’ पर 5 और FIR
यह भी पढ़ें: UP सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर समेत 42 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला