पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
बुधवार देर शाम पुलिस मुख्यालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में 311 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
172 दरोगा सहित 311 पुलिसकर्मियों का तबादला…
जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को 172 दरोगा सहित 311 पुलिसकर्मियों के विभिन्न जिलों में तबादले कर दिए। बताया जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, वह रिटायरमेंट के करीब हैं। रिटायरमेंट करीबी के आधार पर करीब साढ़े तीन सौ पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों ने अपनी पसंद की जगह तैनाती के लिए आवेदन किया था।
311 पुलिसकर्मियों की इच्छानुसार तबादले की मंजूरी
इस पर निर्णय लेने के लिए तीन जून को केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक हुई थी। जिसके बाद बिहार डीजीपी के आदेश पर ट्रांसफर, पोस्टिंग की गयी है। समिति ने इनमें से 311 पुलिसकर्मियों के उनकी इच्छानुसार तबादले को मंजूरी दे दी। इसमें 172 दरोगा, 19 सहायक अपर निरीक्षक हैं।
इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…
ये भी पढ़ें : योगी सरकार के खजाने पर सेंधमारी करने वाली ‘अनामिका शुक्ला’ पर 5 और FIR
यह भी पढ़ें: UP सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के खजाने से करोड़ों की चपत लगा रही थी ये महिला, पढ़ें पूरी खबर