अस्पताल में भर्ती सिंधिया, कोविड-19 जैसे लक्षण
मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां की तबीयत खराब बताई जा रही है और दोनों को यहां स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों को गले में खराश और बुखार के चलते मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों में, कोविड-19 के लक्षण बताये जा रहे हैं। दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जाती है।
सिंधिया की मां भी भर्ती-
अभी उनकी कोविड 19 की रिपोर्ट नहीं आई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी लोगों ने बताया कि गले में खराश और बुखार की चपेट में वह और उनकी मां आ गईं। जिसके बाद सोमवार को ही साकेत स्थित अस्पताल में डॉक्टरों के कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां भर्ती हो गईं।
आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हालांकि अभी कोविड-19 की टेस्टिंग रिपोर्ट नहीं आई है। जिससे यह कन्फर्म नहीं हो सका है कि उन्हें कोरोना वायरस है या नहीं।
यह भी पढ़ें: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए संबित पात्रा, ट्वीट कर बताया अपना हाल
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट, खांसी-बुखार की शिकायत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]